वृंदावन में ट्रैफिक प्लान लागू, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों की एंट्री बंद

वृंदावन में ट्रैफिक प्लान लागू, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों की एंट्री बंद

मथुरा:- नववर्ष और धार्मिक आयोजनों को लेकर वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। संभावित जाम और अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 25 दिसंबर और 1 जनवरी को वृंदावन नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अन्य दिनों में केवल पंजीकृत ई-रिक्शाओं को ही चलने की अनुमति दी जाएगी।

यातायात योजना के तहत छटीकरा की ओर से आने वाले वाहनों को रुक्मिणी विहार पार्किंग में रोका जाएगा। वहीं मथुरा मार्ग से आने वाले वाहनों को पागल बाबा मंदिर के पास बनी पार्किंग, यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पानीगांव और दारुक पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। आगरा-दिल्ली हाईवे से सुनरख मार्ग होकर आने वाले वाहनों को छह शिखर मंदिर स्थित पार्किंग में रोका जाएगा।

इन सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाकर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की जाएगी ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। श्रद्धालु पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कर ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिरों तक पहुंच सकेंगे।

भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।