दशहरा के रावण दहन पर सामाजिक संगठन ने किया दिपक चौरसिया का पुतला दहन
दिल्ली: राष्टीय राजधानी दिल्ली में सामाजिक संगठनों ने दशहरा के दिन दीपक चौरसिया का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने वाली सामाजिक संस्था यूथ सनातन संघ व जन जागरण के अध्यक्ष हरिशंकर कुमार ने बताया कि मीडिया के इस आधुनिक रावण दीपक चौरसिया ने गुरुग्राम की एक गरीब परिवार की नाबालिग बच्ची के वीडियो को टीआरपी के लालच वश छेड़छाड़ कर अश्लील तरीके से अपने नेशनल चैनल पर इस प्रकार चलाया व अपने साथी चैनलों से भी चलवाया ।उस गरीब परिवार के बच्ची को धंधा करने वाली लड़की बताया, बच्ची के परिवार को लड़की सप्लाई करने वाला दलाल, बच्ची के परिवार की अन्य महिलाओं को भी किसी को धंधे वाली बताया तो किसी को लड़की सप्लाई करने वाली बताया। अमरपाल सिंह ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब पीड़ित परिवार ने आहत होकर पुलिस से शिकायत की तो अपने रसूख के दम पर कोई कार्यवाही नहीं होने दिया। तब दुखी पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट की मदद से एफ.आई.आर दर्ज करवाया। जब पुलिस विभाग ने वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाई, रिपोर्ट में साफ साफ लिखा है कि वीडियो से छेड़छाड़ हुई है।
अब हरियाणा के गुरुग्राम के पुलिस विभाग ने दीपक चौरसिया और उसके साथियों को अपराधी मान लिया है। पर गिरफ्तार करने से डर रही है, यूथ सनातन संघ के अध्यक्ष बम बम ठाकुर ने कहा कि जैसे रावण के समय सभी जानते थे कि इसने सीता हरण कर गलत किया है पर उसका कोई विरोध नहीं करता था। परंतु आज का समाज जागरूक है। आज के इस रावण का हम भविष्य में नहीं, इसके जीते जी पुतला दहन कर यह संदेश देना चाहते हैं कि ऐसे दुष्ट पत्रकार चौरसिया जो रावण के मार्ग चलकर साधु संतों व भक्तों को प्रताड़ित किया है। जिस प्रकार रावण एक ऊंचे कुल में होने के वाबजूद नीच प्रविर्ती के मार्ग पर चला उसी प्रकार दीपक चौरसिया पत्रकार रावण की राह पर चलकर निर्दोष संत, जनता को प्रताड़ित करने में कोई कसर नही छोड़ा