वृंदावन से 1000 लोग 16 नवंबर को धर्म संसद में लेंगे भाग,हनुमान टेकरी आश्रम में धर्म रक्षा संघ की संगोष्ठी आयोजित
दिल्ली : हनुमान टेकरी आश्रम में महंत दशरथ दास की अध्यक्षता में धर्म रक्षा संघ की संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में 16 नवंबर को देवकीनंदन ठाकुरजी के आह्वान पर सनातन न्यास फाउंडेशन द्वारा आयोजित सनातन धर्म संसद की तैयारियों पर चर्चा की गई। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि इस धर्म संसद में साधु-संतों, धर्माचार्यों और ब्रजवासियों के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि वृंदावन से 1000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचें।”
सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता
ब्रजवासी पंडा सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म पर चारों ओर से हमले हो रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “इस धर्म संसद में भाग लेकर हमें हिंदू समाज की शक्ति का प्रदर्शन करना होगा और एकजुटता का संदेश देना होगा।”
कृष्ण कन्हैया पदरेणु ने कहा, “आज हिंदू जाग चुका है, और कोई भी ताकत सनातन बोर्ड के गठन को रोक नहीं सकती।”
संतों और धर्माचार्यों की उपस्थिति
संगोष्ठी में कई प्रमुख संतों और धर्माचार्यों ने भाग लिया, जिनमें महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद, पंडित राजेश अग्निहोत्री, दंडी स्वामी देवानंद वनमहाराज, स्वामी अतुल कृष्ण महाराज, करुणा शंकर त्रिवेदी, कृपाशंकर महाराज, श्याम बिहारी चतुर्वेदी, ईश्वर चंद्र रावत और धर्मेंद्र गौतम शामिल थे।
इस संगोष्ठी ने 16 नवंबर को होने वाली धर्म संसद को सफल बनाने के लिए उत्साह और समर्पण का माहौल तैयार किया।