न्यूज़ ब्रीफ

‘महादंगल’ पर विवाद: ‘आजतक’ और ‘ABP न्यूज़’ की कानूनी जंग दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची

दिल्ली : भारतीय टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री के दो प्रमुख चैनल — ‘आजतक’ और ‘ABP न्यूज़’ इन दिनों एक कानूनी विवाद के केंद्र में हैं। इस विवाद की वजह बना है डिबेट शो के एक नाम को लेकर दोनों चैनलों के बीच बढ़ती तनातनी।

‘आजतक’ का संचालन करने वाली कंपनी टीवी टुडे नेटवर्क ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर ABP न्यूज़ के नए डिबेट शो ‘महादंगल’ पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि ‘महादंगल’ नाम का प्रयोग उनके प्रतिष्ठित शो ‘दंगल’ की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू का अनुचित लाभ उठाने के लिए किया गया है।

विवाद की जड़ क्या है?

टीवी टुडे का दावा है कि वर्ष 2014 से ‘आजतक’ पर प्रसारित हो रहा ‘दंगल’ शो एक स्थापित ब्रांड बन चुका है। चैनल के वकील ऋषिकेश बरुआ ने कोर्ट में दलील दी कि ‘महादंगल’ नाम दर्शकों के बीच भ्रम पैदा कर सकता है, जिससे उनके ब्रांड की विशिष्टता प्रभावित हो सकती है।

इस विवाद को और पेचीदा बनाता है एक और तथ्य — चित्रा त्रिपाठी, जो पहले ‘आजतक’ के ‘दंगल’ शो की जानी-मानी एंकर थीं, अब ABP न्यूज़ में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं और ‘महादंगल’ तथा ‘जनहित’ जैसे कार्यक्रमों की एंकरिंग कर रही हैं। टीवी टुडे का कहना है कि चित्रा त्रिपाठी की नई भूमिका और शो का मिलता-जुलता नाम मिलकर दर्शकों को भ्रमित कर सकते हैं कि यह कार्यक्रम ‘आजतक’ से जुड़ा है।

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस अमित बंसल ने यह सवाल उठाया कि क्या किसी सामान्य हिंदी शब्द —जैसे ‘दंगल’ — पर किसी एक मीडिया संस्थान का पूर्ण अधिकार हो सकता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ‘दंगल’ शब्द पहले से आम बोलचाल में प्रचलित है और एक चर्चित फिल्म का भी नाम रहा है, इसलिए इसके अधिकार को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।

फिलहाल कोर्ट ने ABP न्यूज़ को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, दोनों पक्षों को आपसी बातचीत और मध्यस्थता के जरिए विवाद सुलझाने की सलाह दी गई है।

टीवी टुडे नेटवर्क ने कोर्ट से अंतरिम राहत मांगते हुए ABP को ‘महादंगल’ नाम के इस्तेमाल से तत्काल रोकने की भी मांग की है