पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को धमकी भरा ईमेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क; BJP ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को धमकी भरा ईमेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क; BJP ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

कोलकाता।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हड़कंप मच गया है। गुरुवार रात एक ईमेल के जरिए भेजी गई इस धमकी के बाद राजभवन की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

राजभवन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, धमकी भरे संदेश में राज्यपाल को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी। ईमेल भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को दे दी गई है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए हैं।

केंद्र और राज्य को दी गई सूचना

इस गंभीर घटना की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल रहे हैं। वर्तमान में राज्यपाल को Z-प्लस सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा में करीब 60 से 70 केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

राजनीतिक घमासान तेज

धमकी की घटना सामने आते ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ममता सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने दायित्वों से भटक चुकी हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह घटना प्रदेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का स्पष्ट संकेत है।

जांच एजेंसियां अलर्ट

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और उसके इरादों की गहराई से जांच कर रही हैं। प्रशासन का कहना है कि राज्यपाल की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।