योग, अनुशासन और फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई बयान या आंदोलन नहीं, बल्कि मंच पर हुआ एक दिलचस्प और अप्रत्याशित कुश्ती मुकाबला है। एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने मंच पर मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार को हल्के-फुल्के अंदाज में कुश्ती की चुनौती दी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 59 वर्षीय बाबा रामदेव पूरे आत्मविश्वास के साथ कुश्ती के लिए आगे आए। हालांकि, सामने खड़ा व्यक्ति कोई साधारण पत्रकार नहीं था। इंदौर निवासी जयदीप कार्णिक न केवल मीडिया जगत का जाना-पहचाना नाम हैं, बल्कि उनका पारिवारिक रिश्ता भी सीधे पहलवानी की परंपरा से जुड़ा रहा है। उनके पिता सुभाष कार्णिक मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवान और कुश्ती लेखक रहे, जबकि दादा रंगनाथ कार्णिक अपने समय के चर्चित पहलवानों में गिने जाते थे।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव पूरे उत्साह के साथ दांव-पेंच आजमाते हैं, वहीं जयदीप कार्णिक भी तेजी और संतुलन के साथ उनका सामना करते नजर आते हैं। एक क्षण ऐसा भी आता है जब बाबा रामदेव बढ़त बनाते हुए पत्रकार को जमीन पर ले आते हैं, लेकिन मुकाबला जल्द ही फिर बराबरी पर आ जाता है। अंततः यह कुश्ती किसी जीत-हार के बजाय मुस्कान, तालियों और दोस्ताना माहौल में समाप्त होती है।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। कुछ यूजर्स ने बाबा रामदेव की उम्र के बावजूद उनकी फिटनेस की सराहना की, तो कुछ ने मुकाबले को हल्के व्यंग्य के साथ देखा। वहीं कई लोगों ने इसे खेल भावना और सहजता का उदाहरण बताया।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव का कुश्ती से नाता नया नहीं है। इससे पहले वह ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार सहित अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के साथ भी मैत्रीपूर्ण और प्रमोशनल मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। इन मुकाबलों का उद्देश्य हमेशा खेल और फिटनेस को बढ़ावा देना रहा है।
इस ताजा कुश्ती के बाद बाबा रामदेव ने कुश्ती को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यह खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाता है, बल्कि युवाओं को अनुशासन और आत्मविश्वास भी सिखाता है।
कुल मिलाकर, मंच पर हुआ यह दंगल ताकत से ज्यादा आत्मीयता, परंपरा और फिटनेस के संदेश के कारण चर्चा में है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।