हमीरपुर में नाबालिग से ब्लैकमेलिंग का मामला, आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल

हमीरपुर में नाबालिग से ब्लैकमेलिंग का मामला, आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। आरोप है कि एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर नाबालिग हिंदू किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और बाद में उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

जानकारी के अनुसार, सुमेरपुर कस्बे के एक कपड़ा व्यापारी की नाबालिग बेटी को मोहम्मद आबान खान नामक युवक ने कथित रूप से धोखे में रखा। सच्चाई सामने आने पर किशोरी ने उससे दूरी बना ली, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर वीडियो वायरल करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि धमकियों के बाद आखिरकार आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वीडियो सामने आते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाजार बंद कराए गए और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के पिता के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की और कानपुर–सागर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। सुमेरपुर थाने का भी घेराव किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक हुई।

स्थिति बिगड़ने की सूचना पर एएसपी मनोज गुप्ता और सीओ सदर राजेश कमल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हालात कुछ हद तक शांत हुए।

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की तलाश में गठित पुलिस टीम ने देवगांव के पास दबिश दी, जहां आरोपी मोहम्मद आबान खान को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल हिरासत में लेकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।