आशाराम बापू की बिगड़ती तबीयत और रिहाई की मांग को लेकर भक्तों ने निकाली रैली
पटना : बापू आशाराम जी की वृद्धावस्था में बिगड़ती तबीयत के कारण अत्यंत व्यथित होने के कारण उनके हजारों भक्तों ने उत्तम, त्वरित और अनुकूल उपचार के साथ उनकी ससम्मान रिहाई के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला उत्थान मंडल की बहनों द्वारा 10 मार्च को न्याय यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा प्रेमचंद गोलम्बर से शुरू होकर दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, बुद्ध मूर्ति, पीरमुहानी, सी डी ए बिल्डिंग, पटना जंक्शन, जी पी ओ गोलम्बर, आर ब्लॉक, वीरचंद पटेल मार्ग, इनकम टैक्स गोलम्बर, तारा मंडल, डाक बंगला मोड़ से फ्रेजर रोड होकर गांधी मैदान, उद्योग भवन होते हुए कारगिल चौक पर समाप्त हुई। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को ज्ञापन भी सौंपा गया।